Thursday, April 24, 2025
CHATTISGARHCrimeजांजगीर-चाम्पा

ट्रेक्टर की बैटरी चोरी करने वाले 2 आरोपियों को Janjgir Police ने किया गिरफ्तार

जांजगीर/आकाशवाणी.इन 

ट्रेक्टर की बैटरी चोरी करने वाले 02 आरोपियों को जांजगीर पुलिस किया गिरफ्तार। प्रकरण में सम्मिलित 01 विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 379, 34 ipc के तहत कार्यवाही की गई।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राम जी साहू निवासी जांजगीर दिनांक 04,06,2023 को थाना जांजगीर अपने ट्रेक्टर को घर के सामने रखा था दोपहर 3-4 बजे के आसपास आरोपियों द्वारा ट्रेक्टर का बैटरी को निकाल रहे थे तभी प्रार्थी एवम उसके भाई देख लिया, जिसकी सूचना तत्काल थाना जांजगीर को दिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 367/2023 धारा 379, 34 भादवि किया गया। विविचना के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक एकसाइड कंपनी का बैटरी कीमती करीबन 14500 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। एवम आरोपियों को दिनांक 04,06,2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक लोकेश केवट प्रधान आरक्षक जगदीश अजय जितेन सिंह परिहार आरक्षक सोमेश शर्मा Prashant Chandra का सराहनीय योगदान रहा।