बालासोर ट्रेन हादसा दुखद: AAP ने कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
.राहुल वर्मा-कोरबा/आकाशवाणी.इन
उड़ीसा के बालासोर में हुए ट्रेन भीषण हादसे में करीब ढाई सौ से अधिक लोगों की जानें चली गई, सैकड़ों की संख्या में घायलों का इलाज चल रहा है. जिसमे अति गंभीर भी शामिल हैं. हृदयविदारक इस घटना से पूरे देश में शोक का माहौल है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश आह्वान पर रविवार को सभी जिला मुख्यालय, ब्लॉक स्तर पर कैंडल मार्च निकालकर मृत आत्माओं के लिए आप कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी कड़ी में कटघोरा स्थित शहीद वीर नारायण चौक पर जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना के नेतृत्व मैं कैंडल मार्च निकाला गया. इसी तरह कोरबा में पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कैंडल मार्च करते हुए सुभाष चौक पहुंचे और वहां 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना ने इस हादसे को दुखद बताया है, इस घटना की सरकार से उच्च स्तरीय जांच करने मांग की है. इस अवसर पर जिला सचिव शत्रुघ्न साहू, महिला विंग अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, प्रचार प्रसार प्रमुख संतोष सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मुशाहिद रजा, कन्हैयालाल राठौर, नियाज खान के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
