KORBA: जिला उपभोक्ता संरक्षण विवाद प्रतितोषण आयोग कोरबा द्वारा आयोग कार्यालय परिसर में फलदार व औषधियुक्त पौधा लगाकर किया गया वृक्षारोपण
राहुल वर्मा-कोरबा/आकाशवाणी.इन
जून। जिला उपभोक्ता संरक्षण विवाद प्रतितोषण आयोग कोरबा मे 5जून पर्यावरण दिवस पर आयोग कार्यालय परिसर मे फलदार व.औषधियुक्त पौधा.लगाकर वृक्षारोपण किया गया ।
इस अवसर पर माननीय अध्यक्ष.उपभोक्ता आयोग, माननीय ममता दास जी जिला अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष श् अमरनाथ कौशिक जी वरिष्ठता अधिवक्ता पी एन.एस यादव.जी कनिष्ठ अधिवक्ता गण.व.जिला उपभोक्ता आयोग.के कर्मचारी.गण.उपस्थित रहे।
