Wednesday, March 19, 2025
Latest Newsकोरबा न्यूज़

KORBA: ग्राम पंचायत पठियापाली में चल रहा फर्जीवाड़ा, गरीबी रेखा के नीचे अंत्योदय कार्डधारी सदस्य धिरदास के फर्म की हुई शिकायत

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सदस्य की तरह लाभ हासिल करने वाले व्यक्ति के द्वारा नाममात्र का फर्म बनाकर इसके जरिए विभिन्न निर्माण कार्यों का फर्जी देयक/बिल जारी किया जा रहा है। इसकी शिकायत कलेक्टर सहित विभिन्न स्तर पर करते हुए जांच की मांग की गई है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि धीरदास निवासी ग्राम धमनागुड़ी, ग्राम पंचायत पठियापाली, जनपद पंचायत करतला का निवासी है। धीरदास की पत्नी गौरी बाई के नाम पर अन्त्योदय राशन कार्ड है। उक्त गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति के नाम पर जारी राशन कार्ड में धीरदास का नाम सदस्य के रूप में दर्ज है जो कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति को प्राप्त होने वाली लाभ को धीरदास व उसके परिवार प्राप्त कर रहा है। ठीक इसके विपरीत धीरदास  द्वारा एक नाम मात्र के फर्म एमएस धीरदास बना कर उक्त फर्म से जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत पठियापाली, दमखांचा एवं अनेकों ग्राम पंचायत में मनरेगा तथा पंचायत के विभिन्न कार्यों में फर्जी देयक/बिल जारी कर लाखों रुपए की क्षति शासन को पहुंचाया जा रहा है। आरोप है कि इनके द्वारा उपयोग किए गए देयक एवं गरीबी रेखा कार्ड की जानकारी पंचायत के सचिव तथा उच्च अधिकारियों को है लेकिन वे सभी आपसी मिलीभगत से शासन को क्षति पहुंचा रहे हैं। शिकायतकर्ता जितेन्द्र दास महंत ग्राम धमनागुढ़ी, ग्राम पंचायत पठियापाली के द्वारा मांग की गई है कि उक्त नाम मात्र के फर्म से जनपद पंचायत करतला अंतर्गत कितने देयक/बिल का उपयोग कर कितनी राशि अवैध ढंग से आहरित किया गया है, इसकी विस्तृत जांच की जाए तथा उक्त फर्म की भौतिक जांच किया जाना चाहिए. वहीं जितेंद्र ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखकर अपराध दर्ज करने मांग की है.