Friday, March 21, 2025
CHATTISGARHकोरबा न्यूज़

नवागांव झाबू में भालूओं की पुनः दस्तक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

राहुल वर्मा-कोरबा/आकाशवाणी.इन 

कोरबा जिले के दर्री थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत नवागांव कला, झाबू के जंगल में एक बार फिर भालुओं ने अपनी दस्तक दी है। जिस वजह से आसपास के ग्रामों में दहशत का माहौल व्याप्त है। कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने नहर के किनारे भालू को विचरण करते देखा जिसकी वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.

कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत नवागांव कला, झाबू के जंगलों में नहर के किनारे दो नर भालू को विचरण करते दिखाई दिए जिसकी सूचना ग्रामीणों के कटघोरा वनमंडल के अधिकारियों को दी। लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व इन्ही जंगलों में भालू आया था, जिसने एक महिला सहित तीन लोगों पर हमला किया और महिला को खींच कर जंगल में ले गया। जहा वन विभाग द्वारा काफी खोजबीन के बाद उक्त महिला का शव मिला था और भालुओं का रेसक्यू कर भालूओ को पिंजरे में ले जाया गया था.

उक्त घटना के बाद जैसे ही लोगों को जंगल में फिर भालू के आमद की जानकारी मिली लोगो के मन में दहशत का माहौल पैदा हो गया ग्रामीणों ने भालू के आने की खबर वन विभाग को दे दी है हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार से भालुओं ने उत्पात नहीं मचाया है, परंतु पिछली घटना के बाद ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इन्हें यहां से नहीं खदेड़ा गया तो भविष्य में पुन: पूर्व जैसी घटना की आशंका है.