छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा का कोरबा आगमन आज
राहुल वर्मा-कोरबा/आकाशवाणी.इन
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत का दिनांक 12 जून दिन सोमवार को कोरबा आगमन हो रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बनने के बाद कुमारी शैलजा का पहली बार कोरबा आगमन हो रहा है। 12 जून 2023 को प्रातः 09ः30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से कोरबा के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम पहुचेंगे जहां कांग्रेसजनों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं सपना चौहान ने जिले के समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों को प्रातः 10 बजे इंदिरा स्टेडियम पहुंचने आग्रह किया है.
