Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHCrime

CG NEWS : नक्सलियों ने सरपंच और उपसरपंच को दी हाथ-पैर काटने की धमकी, डेम निर्माण का जता रहे विरोध

नारायणपुर/आकाशवाणी.इन

नदी में बन रहे डेम व माइंस के विरोध में सरपंच और उपसरपंच को नक्सलियों ने पैर हाथ काटने की धमकी दी है। नक्सलियों ने धमकी वाला बैनर-पोस्टर भी गांव में लगाया है। साथ ही सरपंच और उपसरपंच पर माइंस खोलने में मदद का आरोप लगाया है।

दरअसल, नारायणपुर के बेसेमेटा गांव में नदी में पानी रोकने के लिए डेम निर्माण किया जा रहा है। इसका विरोध नक्सलियों के द्वारा किया जा रहा है। नक्सलियों ने गांव में बैनर लगाकर गायता पारा और बेसेमेटा के सरपंच और उपसरपंच से डेम बनाने में मदद नहीं करने की चेतावनी दी है। साथ ही बैनर में लिखा कि मदद करने पर सरपंच और उपसरपंच के हाथ पैर काट दिए जाएंगे। नक्सलियों की धमकी के बाद गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।