Sunday, March 30, 2025
AccidentCHATTISGARH

CG News :स्कॉर्पियो में लगी भीषण आग, वाहन धू-धू जलकर हुई खाक…

नारायणपुर/आकाशवाणी.इन 

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से खबर आ रही है जहाँ स्थित बखरूपारा के गुमटियों में सोमवार रात भीषण आग लग गई। इससे पास में ही खड़े एक स्कॉर्पियो भी आग की चपेट में आ गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। नारायणपुर जिले में स्थित बखरूपारा के गुमटियों में बीती रात भीषण आग लग गई।

जिससे गाड़ी जलकर खाक हो गई। वहीं अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।