Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHकोरबा न्यूज़

करतला CEO एमएस नागेश ने संभाला प्रभार, डिप्टी कलेक्टर रूची शार्दुल की हुई वापसी

राहुल वर्मा-कोरबा/आकाशवाणी.इन 

जनपद पंचायत करतला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमएस नागेश के चिकित्सा अवकाश पर जाने के फलस्वरूप अस्थाई रूप से रूची शार्दुल डिप्टी कलेक्टर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी करतला का प्रभार सौंपा गया था।

चिकित्सा अवकाश पर लौटने के बाद श्री नागेश की पदस्थापना करतला जनपद में आगामी आदेश तक पुनः की गई है। डिप्टी कलेक्टर शार्दुल की यहां से वापसी कर दी गई है। इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।