CG BREAKING : यूट्यूबर गिरफ्तार, CM भूपेश बघेल के खिलाफ प्रसारित था फेक न्यूज़
रायपुर/आकाशवाणी.इन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ फेक न्यूज़ चलाने वाले यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है. रायपुर की सिविल लाइन पुलिस ने यह कार्रवाई की है. आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी यूट्यूबर ने अपना नाम राजेन्द्र कुमार स्वामी बताया।
बता दें कि एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष ने फेंक न्यूज़ की शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी. फेंक न्यूज़ पर पुलिस की कार्रवाई जारी – इससे पहले भी फर्जी सरकारी आदेश सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारी ने थाने में की है.
