Tuesday, March 18, 2025
CHATTISGARHकोरबा न्यूज़शिक्षा

CG News : DAV कोरबा का बढ़ाया मान

राहुल वर्मा-कोरबा/आकाशवाणी.इन

डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा की होनहार छात्रा एकता शर्मा ने मेडिकल चयन परीक्षा ( नीट ) की परीक्षा में 625 अंकों के साथ चयनित होकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार में अत्यन्त हर्ष का वातावरण व्याप्त है।

विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अनामिका भारती , समस्त शिक्षक शिक्षिका गण एवम स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य गणों ने छात्रा और उनके गौरवशाली अभिभावकों को बहुत बहुत बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । छात्रा एकता शर्मा स्वामी आत्मानंद विद्यालय एन सी डी सी के प्राचार्य श्री चंद्रशेखर शर्मा की पुत्री हैं ।