Saturday, April 19, 2025
Administrationकोरबा न्यूज़

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु दावा/आपत्ति आमंत्रित

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

24 जून तक दावा/आपत्ति कर सकते हैं प्रस्तुत

कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गढ़-उपरोड़ा के आंगनबाड़ी केंद्र कदमझरिया में कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत बेला के आंगनबाड़ी केंद्र टापरा में सहायिका तथा ग्राम पंचायत बासीन के कोदवारी आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन आवेदनों के संबंध में आवेदिकाओं से 15 जून से 24 जून तक दावा/आपत्ति आमंत्रित की गयी है। संबंधित आवेदक उपरोक्त तिथि तक कार्यालयीन समय में दावा/आपत्ति एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कोरबा ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकते हैं। अंतिम तिथि उपरांत प्रस्तुत किए गए दावा/आपत्ति मान्य नहीं किए जाएंगे.