Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHरायपुर

विधानसभा अध्यक्ष ने दी पितृ दिवस की शुभकामनाएं

रायपुर/आकाशवाणी.इन 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पितृ दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई। डॉ. महंत ने कहा, पिता एक ऐसा शब्द जिसके बिना किसी के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। एक ऐसा पवित्र रिश्ता जिसकी तुलना किसी और रिश्ते से नहीं हो सकती। बचपन में जब कोई बच्चा चलना सीखता है तो सबसे पहले अपने पिता की उंगली थामता है। नन्हा सा बच्चा पिता की उँगली थामे और उसकी बाँहों में रहकर बहुत सुकून पाता है।

उन्होंने कहा कि, पिता चाहे कैसे भी वचन बोले, कैसा भी बर्ताव करे, संतान को उनके प्रति श्रद्धा और विनम्रता से आज्ञाकारी होना ही चाहिए। जीवन में पिता के योगदान के प्रति आभार प्रकट करना ही, पिता दिवस मनाने का मूलभूत आधार है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में पिता का एक अलग ही महत्वपूर्ण स्थान है। पिता द्वारा प्रदान किये गये जीवन मूल्य जीवनपर्यंत व्यक्ति के साथ रहते है।