CHATTISGARHgovtरायपुर CG Big Breaking :आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों को भेजा गया ACB/EOW, देखें लिस्ट June 18, 2023 Santosh Diwan रायपुर/आकाशवाणी.इन छत्तीसगढ़ सरकार ने कई अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों का तबादला एसीबी/ईओडब्ल्यू में कर दिया है। सरकार द्वारा जारी लिस्ट में 13 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हैं। बता दें कि ये सभी अब अपनी सेवाएं एसीबी/ईओडब्ल्यू ऑफिस रायपुर में देंगे। देखें लिस्ट Santosh Diwan