KORBA : Bakimogra Police के द्वारा सूदखोरों पर कार्यवाही, प्रार्थी के रकम लौटाने पर भी ATM के माध्यम से निकाल रहे थे पैसे
राहुल वर्मा-कोरबा/आकाशवाणी.इन
एसईसीएल कि कोयला खदान क्षेत्र में सूदखोरों का जाल किस प्रकार फैला हुआ है यह गाहे-बगाहे दिख जाता है ताजा मामले में बाकीमोगरा पुलिस द्वारा कुसमुंडा निवासी रामायण केवट की शिकायत पर कर्जा एक्ट के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है एवं इनका एक साथी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि रामायण केवट के द्वारा अपनी पुत्री के विवाह के लिए डेढ़ लाख रुपए सूदखोरों से ब्याज पर लिया गया था जिसको मूलधन और ब्याज सहित पटाने के बावजूद भी संबंधित व्यक्तियों द्वारा एटीएम और पेमेंट स्लिप के माध्यम से हर महीने पैसे निकाल लिए जा रहे थे पैसे मांगने जाने पर गाली गलौज देकर भगाया जा रहा था।
प्रार्थी की शिकायत पर वीर बहादुर केसरी निवासी बाकी मोगरा खुद गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से अनेक लोगों के एटीएम कार्ड,परिचय पत्र,आधार कार्ड एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं एवं पुलिस द्वारा दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
