वीडियो देखिये
कोरबा के काम्प्लेक्स मे लगी भीषण आग से बचने लोगों ने ऊंचाई से ऐसे लगाई छलांग
आकाशवाणी.इन
कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौक के समीप सोमवार को लगी भीषण आग से दर्जन भर दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. बिल्डिंग के ऊपरी माले पर दुकान और दफ्तर में काम करने वाले अनेक लोग इस भीषण आग में फंस गए. उन्हें बचाने और नीचे उतारने की कोशिश काफी देर तक जारी रही. किसी ने सीढ़ी से नीचे उतर कर जान बचाई तो कई महिला पुरुष ने ऊपर से सीधे नीचे छलांग लगाकर जान बचाई. कोरबा के इतिहास मे आगजनी की ये पहली बड़ी घटना बताई जा रही है,
