Tuesday, March 18, 2025
AccidentCHATTISGARH

Breaking News : चारा गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने की जुगत में झुलसा फायर ब्रिगेड का कर्मचारी, इलाज जारी

आकाशवाणी.इन

सूरजपुर में बीते रात बड़ा हादसा हुआ है यहाँ चारा गोदाम में भीषण आग लग गई जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह पूरा मामला सूरजपुर के नेवरा गांव का है

जानकारी के मुताबिक नेवरा गांव के चारा गोदाम में आग लग गई सूचना मिलते ही 2 जिलों की 5 दमकल वाहन आग बुझाने में जुट गई आग बुझाने दौरान एक फायरमैन झुलस गया जिसका जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। फिल्हाल आग लगने की वजह का पता नही चल सका है।