Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHरायपुर

City Center Mall Inauguration:पूर्व स्टार क्रिकेटर कपिल देव पहुंचे राजधानी, बच्चों के साथ खेला क्रिकेट, आयोजकों पर लगा हंगामे का आरोप

आकाशवाणी.इन

रायपुर,1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को विश्वकप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव मंगलवार को रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर बल्ले पर हाथ आजमाया. रायपुर के सिटी सेंटर शॉपिंग मॉल के रिनोवेशन का काम हुआ है उन्होंने बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और उन्हें क्रिकेट की बारिकियां सिखाई. सभी लोग कपिल देव और मदनलाल का ऑटोग्राफ लेने के लिए उमड़ पड़े. इस दौरान आयोजकों से आम लोगों की झड़प भी हुई.

लोगों में आयोजकों को लेकर काफी नाराजगी भी देखने को मिली. आम पब्लिक के साथ बाउंसर की लड़ाई और गाली गलौज भी देखने को मिला. इस वजह से मीडिया कर्मियों से कपिल देव और मदन लाल की बात नहीं हो पाई. इस पूरी घटना में आयोजकों पर हंगामे का आरोप लग रहा है. आम पब्लिक भी काफी नाराज दिखे