Thursday, April 17, 2025
CHATTISGARHPoliticalरायपुर

छत्तीसगढ़ PCC पदाधिकारियों का बदला प्रभार, चीफ मोहन मरकाम ने किया बदलाव …. इन्हें मिली रायपुर की जिम्मेदारी

आकाशवाणी.इन

रायपुर,छत्तीसगढ़ में पीसीसी पदाधिकारियों के प्रभार में बड़ा बदलाव हुआ है। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने आगामी चुनाव के पहले ये बड़ा बदलाव किया है। महामंत्री अमरजीत चावला को राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। अन्य महामंत्री रवि घोष बस्तर का प्रभार संभालेंगे । प्रतिमा चंद्राकर राजनांदगांव, महामंत्री अरूण सिसोदिया संगठन, और प्रशासन के अलावा चन्द्रशेखर शुक्ला को मोहला-मानपुर का प्रभार दिया गया है। चावला के पास यूथ कांग्रेस एनएसयूआई और सदस्यता का प्रभार रहेगा।