Thursday, April 24, 2025
CHATTISGARHछत्तीसगढ़ न्यूज़

CG News :जशपुर में हाथियों का उत्पात, 6 मकानों को तोड़ा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

आकाशवाणी.इन

जशपुर, जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी पहुंचकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव और कांसाबेल क्षेत्र में दल से बिछड़ा उग्र हाथी का तीन दिनों से उत्पात जारी है. हाथी ने टांगर गांव सहित 4 गांव में 6 घर तोड़ दिया है. हाथी के उत्पात से लोगों में भय का माहौल है. इस बीच वन विभाग की दो टीम गांव पहुंच कर ग्रामीणों को सतर्क कर रही है. उग्र हाथी रिहायशी इलाकों में ही विचरण कर रहा है।