Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHभिलाई

महकाकला में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

आकाशवाणी.इन

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा हाल ही में आदर्श इस्पात ग्राम महकाकला के नवीन ग्राम पंचायत में सफलतापूर्वक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र का सीएसआर विभाग लंबे समय से ही ऐसे शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। इसी क्रम में ग्राम महकाकला में स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ।

जिसमें 20 हितग्राहियों की जांच करके उनको उचित सलाह के साथ दवाइयों का वितरण किया गया। जिसमें 08 पुरुषए 07 महिलाएं और बच्चों की संख्या 05 रही। ग्रामवासियों ने इस आयोजन की प्रशंसा की और भिलाई इस्पात संयंत्र का धन्यवाद दिया।

इस आयोजन में मुख्य रूप से सीएसआर मेडिकल टीम से डॉण् ईशा कुजुरए फार्मेसिस्ट खरेए ब्लडए बीपी व शुगर परीक्षण के लिए फिरोजा जोसेफए पंजीयन कार्य हेतु केदार नाथ यादव और सीएसआर विभाग की ओर से विभागीय प्रतिनिधि के रूप में ए के सोनी उपस्थित रहे।