Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHCrimeजांजगीर-चाम्पा

JANJGIR CRIME : फायनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को Nawagarh Police ने किया गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

जांजगीर, जिले की थाना नवागढ पुलिस ने फायनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार किया। आरोपी एकांश सिंह उम्र 24 साल निवासी सिवनी हाल जांजगीर से गिरफ्तार किया है ।आरोपी एकांश सिंह के कब्जे से दो नग मोटर सायकल जप्त किया गया। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जनक दास निवासी जगमहंत द्वारा, आनन्द हिरो एजेन्सी जांजगीर से हिरो फिन कॉर्प फायनेंस कंपनी के माध्यम से एक मोटर सायकल एच एफ डिलक्स वर्ष 2018 में खरीदा था।

मृतक जनक दास द्वारा भुगतान किस्त किस्त में फायनेंस कंपनी को देता था। समय पर दो किस्त को मृतक द्वारा नहीं पटाया था, किस्त वसुली के लिए फायनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट आरोपी एकांश सिंह अपने एक साथी निखिल को साथ लेकर दिनांक 19:06.2023 को मृतक के घर जगमहंत आकर मृतक एवं मृतक के परिजन से मोटर सायकल का किस्त नहीं पटायें हो कहकर मोटर सायकल को ले जाने की कोशिश करने लगा तब मृतक एवं मृतक के परिजन के साथ वाद विवाद का मुक्की करते हुये पैसे की मांग किये तो मृतक फिरत वाले मोटर सायकल से पैसा लेकर आता कहकर अपने घर से ग्राम महंत की ओर जाने लगा तब आरोपी एकांश सिंह अपने साथी के साथ अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 पीए 0583 में मृतक जनक दास के मोटर सायकल का पीछा किया, पीछा करने के दौरान ग्राम महंत स्थित गोठान के पास रोड में मृतक अपनी मोटर सायकल से नीचे गिर गया जिससे मृतक को चोट आया जिसको इलाज के लिए मृतक का भाई अपने साथ घर ले आया और उसका इलाज घर में ही उसके परिजन द्वारा कराया जा रहा था। दिनांक 21.06.2023 को मृतक का तबियत ज्यादा खराब होने से बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर लायें जिसे डाक्टर द्वारा मृत होना बतायें मृतक जनक दास महंत की मृत्यु जिला अस्पताल में होने उपरान्त मृतक के शव का पंचनामा कार्यवाही बाद पीएम कराया गया।

मर्ग जांच पर आरोपी एकांश सिंह एवं उनके साथी निखिल के विरुद्ध थाना नवागढ में धारा 304, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी एकांश सिंह के विरुद्ध अपराध धारा सदर का अपराध सबुत पायें जाने से विधिवत् दिनांक 24.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा आरोपी निखिल फरार है जिसकी पतासाजी जारी है मिलने पर गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी सम्पूर्ण कार्यवाही में श्री निरीक्षक रवींद्र अनंत एवम थाना नवागढ़ स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।