Thursday, April 24, 2025
AccidentCHATTISGARHकोरबा न्यूज़

टूटकर गिरा इलेवन केवी,हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने से बाइक सवार की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत, विधुत विभाग के अधिकारियों हो अपराध दर्ज :- बद्री अग्रवाल

राहुल वर्मा/आकाशवाणी.इन 

कोरबा जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है, यहां एक युवक के ऊपर ही 11 केवी की बिजली लाइन गिर गई, जिससे जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई है। वो बाइक से फूल तोड़ने जा रहा था। उसी दौरान यह हादसा हो गया। जिसके बाद बाइक समेत वो जिंदा जल गया। मामला करतला थाना क्षेत्र का है। सेंद्रीपाली निवासी ताराचंद अग्रवाल (40) की गांव में ही राशन की दुकान है। वह रोज की तरह रविवार सुबह भी गांव के नर्सरी में फूल लेने जा रहा था। उसी वक्त बिजली तार उसके ऊपर टूटकर गिरा, और व्यक्ति जल कर काल के गाल में समय गया | भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने मृत आत्मा की शांति और परिवार को संबल प्रदान करने हेतु भगवान से प्रार्थना की है

 

श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिला उर्जाधानी के नाम से जाना जाता है लेकिन कोरबा विधुत व्यवस्था की स्थिति किसी से छुपी हुई नही है, इस तरह की घटना कोरबा में पहली बार हुई है जो पूरी तरह से विधुत विभाग की लापरवाही है, विधुत विभाग के अधिकारियों पर अपराध दर्ज होना चाहिए साथ ही मृतक व्यक्ति के परिजन को 20 लाख रुपये की मुआवजा राशि भी देनी चाहिए |