Thursday, April 17, 2025
CHATTISGARHकोरबा न्यूज़

Korba DAV Schools में शिक्षा के अधिकार के तहत केजी-1 में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित, इस दिन तक कर सकते है आवेदन…जानें…

राहुल वर्मा/आकाशवाणी.इन

कोरबा, शिक्षा के अधिकार एवं शासकीय कोटा के रिक्त सीट में प्रवेश के अंतर्गत जिले में संचालित 05 डी.ए.व्ही. विद्यालय बडमार, जेंजरा, खरमोरा, सैला एवं डोगरतराई में के.जी.-1 में प्रवेश दिया जा रहा है। इस हेतु आवेदन संबंधित डी.ए.व्ही. विद्यालय में 30 जून 2023 तक जमा कर सकते है।

जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत गरीबी रेखा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं पात्र होगें। इसी प्रकार शासन कोटा में गरीबी रेखा, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, निःशक्तजन, निर्धन वर्ग, परित्यक्ता, मातृ-पितृहीन छात्र-छात्राएं पात्रता की श्रेणी में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शासन कोटा एवं शिक्षा के अधिकार के तहत आवेदन करने की 30 जून 2023 शाम 05 बजे तक अंतिम तिथि निर्धारित है। इस संबंध में अधिक जानकारी व शर्तें कार्यालय नोडल अधिकारी के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।