Raipur News :NIT में नया भारत उत्सव का आयोजन 28 को
आकाशवाणी.इन
रायपुर ,केन्द्र सरकार के स्वर्णिम 9 वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर में बुधवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे से ‘नया भारत उत्सव’ का आयोजन किया गया है।
रायपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी ने बताया कि इस उत्सव में विकास प्रदर्शनी, थ्री डी रंगोली के माध्यम से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि युवा-संवाद के माध्यम से शहर के युवाओं के साथ बातचीत की जाएगी । इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।
