Wednesday, April 2, 2025
NATIONAL NEWSनई दिल्ली

Rahul Gandhi का दिखा मैकेनिक अवतार, हाथ में रिंच लिए बाइक ठीक करते आए नजर…देखें PHOTOS

आकाशवाणी.इन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक की दुकानों पर पहुंचे और उनसे बातचीत की. राहुल ने इन लोगों साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की और लिखा, ‘रिंच (नट बोल्ट कसने का औजार) घुमाने वाले और भारत के पहियों को गतिमान रखने वाले हाथों से सीख रहा हूं.’

कांग्रेस ने भी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं, जिनमें वह मोटरसाइकिल ठीक करना सीखते हुए और मैकेनिक से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.

पार्टी ने सोशल मीडिया मंच पर लिखा, “यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं. इन कपड़ों पर लगी कालिख हमारी खुद्दारी और शान है. ऐसे हाथों को हौसला देने का काम एक जननायक ही करता है. राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग में मोटरसाइकिल मैकेनिक के साथ. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जारी है.”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी तस्वीरों को साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘मेहनत की मशाल और मोहब्बत की दुकान लेकर तुम आगे बढ़ो! दिल्ली के करोल बाग में बाइक मैकेनिक्स के साथ राहुल गांधी.’ कांग्रेस नेता ने आगे लिखा ‘भारत जोड़ो यात्रा’.