Tuesday, April 22, 2025
CHATTISGARHCrimeछत्तीसगढ़ न्यूज़

CG Crime :मोटर सायकल चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक वाहन जब्त

आकाशवाणी.इन

तिल्दा नेवरा,बैकुंठ रेल्वे स्टेशन के सामने से मोटर सायकल चोरी करने वाले दो आरोपीयों गिरफ्तार करने में तिल्दा पुलिस बड़ी को सफलता मिली है. थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव से मिली जानकारी के अनुशार टंडवा स्कुल के पास दो आदमी पुलिस की गाड़ी को देख कर भागने लगे शक के आधार पर दोनों को पकड़ा गया पूछताछ में उन्होंने बताया की महीने भर पहले बैकुंठ से मोटरसायकल चोरी किये थे और उसका नंबर प्लेट बदलकर चला रहे है। आरोपी हरीश चंद भारती और घनश्याम तेलासी को धारा 379 +34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।