Saturday, March 22, 2025
CHATTISGARH

70 वर्षीय महिला की मिली लाश, जमीन पर खून और जबड़े पर चोट के मिले निशान, इलाके में फैली सनसनी…

आकाशवाणी.इन

कांकेर,पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित घर में 70 वर्षीय महिला की लाश मिली है. जमीन पर खून और जबड़े पर चोट के निशान मिले हैं. महिला अकेली घर पर रहती थी. वहीं इस कत्ल के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

कांकेर कोतवाली प्रभारी अजय साहू ने बताया कि एमजी वार्ड में चम्पा बाई अपने भतीजे के साथ रहती थी. भतीजा 20 जून को अपने गांव चला गया था. तब से महिला अकेली घर पर रहती थी. 28 जून को भतीजे को पड़ोसियों ने सूचना दी. महिला मृत हालात में घर की जमीन पर पड़ी है.

महिला के जबड़े पर चोट के निशान हैं. जमीन पर काफी खून भी बहा पड़ा है. भतीजे की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी हत्या और हादसे को लेकर जांच जारी है. जगदलपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है. डॉग स्कॉयड की भी मदद ली जा रही है. गौरतलब है कि जिस घर से महिला की लाश मिली है उसके ठीक सामने एसपी कार्यलय है. ऐसे में पुलिस पूरी बारीकी से जांच कर रही है.