Wednesday, April 9, 2025
CHATTISGARHजगदलपुर

CG News :गांव में घुसा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत

आकाशवाणी.इन

जगदलपुर ,कोडेनार के कान्हापारा में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने तेंदुआ को गुफा में जाते देख घेर लिया था। आसपास गांव से तकरीबन 150 से 200 की संख्या में ग्रमीण अपना पारंपरिक हथियार तीर धनुष और कुल्हाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे थे।

सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. वन विभाग ने रेस्क्यू करने की रणनीति से रेस्क्यू की सभी सामानों को लेकर मौके पर पंहुचा. वहीं तेंदुआ गुफा से निकलकर जंगल की ओर भाग निकला। आपको बता दें कि 20 दिन पहले भी तेंदुआ गांव में मौजूद जानवरों को निशाना बना चुका था. ग्रामीणों में अभी भी दहशत का माहौल है।