Friday, April 11, 2025
Uncategorized

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! जानें कितना बढ़ सकता है डीए

आकाशवाणी.इन

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जल्दी ही अच्छी खबर आ सकती है. जी हां…कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ा ऐलान होने जा रहा है. कर्मचारियों को बढ़ते महंगाई भत्ते (Dearness allowance) का तोहफा मिल सकता है.

दरअसल, AICPI Index के नंबर्स आने वाले हैं जो मई महीने के लिए CPI के होंगे.

AICPI Index के नंबर्स से इस बात का पता चल जाएगा कि केंद्रीय कर्मचारियों महंगाई भत्ते (DA Hike) में कितनी वृद्धि हुई है. कर्मचारियों के लिए यह ऐलान जुलाई 2023 के लिए होगा. यहां चर्चा कर दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अभी तक जो AICPI के ट्रेंड्स नजर आ रहे हैं, उनसे साफ है कि महंगाई भत्ते में जो भी इजाफा किया जाएगा उससके केंद्रीय कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

डीए में 4% का इजाफा होना लगभग तय

जुलाई 2023 में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 4% का इजाफा होना लगभग तय माना जा रहा है. आने वाले महीनों में कर्मचारियों को 42 नहीं, बल्कि 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता केंद्र की मोदी सरकार दे सकती है. दरअसल, जुलाई 2023 के लिए बढ़ने वाले महंगाई भत्ते के मई महीने के इंडेक्स नंबर्स जारी होने वाले हैं जिसपर कर्मचारियों की नजर बनी हुई है. इसके बाद डीए स्कोर में कितनी बढ़ोतरी होगी इस बात की जानकारी हो जाएगी. AICPI इंडेक्स में पिछले महीने 0.72 अंकों की तेजी देखी गयी थी.

कैसे तय होता है महंगाई भत्ता

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) के महंगाई भत्ते यानी डीए की बात करें तो ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आधार पर यह तय होता है. हर महीने के आखिर में इन नंबर्स को जारी किया जाता है जिसका इंतजार केंद्रीय कर्मचारी को होता है. इसके आधार पर ही इस बात की जानकारी सामने आ पाती है कि अगले 6 महीने में होने वाले रिविजन तक DA स्कोर कितना पहुंचा.

DA स्कोर का ताजा अपडेट

सातवें वेतन आयोग के तहत लेबर ब्यूरो ने 4 महीने के AICPI (इंडस्ट्रियल वर्कर्स) नंबर्स जारी कर दिये हैं. अप्रैल में इंडेक्स के नंबर की बात करें तो ये 134.02 पर रहा. इसी आधार पर DA Score 45.04 फीसदी पहुंचा है. जनवरी में डीए स्कोर 43.08 फीसदी, फरवरी में 43.79 फीसदी और मार्च में 44.46 फीसदी नजर आया. अब मई के नंबर्स का इंतजार किया जा रहा है. 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार, जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ना तय माना जा रहा है. इसका इशारा पिछले 4 महीने के ट्रेंड कर रहे हैं.