Tuesday, March 18, 2025
CHATTISGARHकोरबा न्यूज़

13 अगस्त को वीर दुर्गादास राठौर चौक में मूर्ति का होगा अनावरण

क्षत्रीय राठौर समाज के पुनः अध्यक्ष बने संतोष राठौर

राहुल वर्मा/आकाशवाणी.इन 

कोरबा,क्षत्रीय राठौर समाज की आज राठौर भवन में आवश्यक बैठक हुई, जिसमें संगठन के पुनर्गठन पर विचार विमर्श हुआ और संतोष राठौर को एक बार पुनः सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। श्री राठौर समाज हित में एक सक्रिय अध्यक्ष के रूप में कार्य कर अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया था, जिसके कारण समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने श्री राठौर को पुनः यह जिम्मेदारी दी। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में परसराम राठौर, रमाकांत राठौर, राजेंद्र राठौर एवं टीकम राठौर को जिम्मेदारी दी गई। हेमंत राठौर को महासचिव बनाया गया.

सचिव दिनेश राठौर कोरबा, सहसचिव जितेन्द्र राठौर रजगामार, कोषाध्यक्ष ओंकार सिंह राठौर,

विधि सलाहकार मनोज राठौर तुलसीनगर, मनोज राठौर सर्वमंगला पारा, मीडिया प्रभारी मनीष राठौर, कृष्णा राठौर, प्रचार मंत्री अजय राठौर हरदीबाजार, डॉ. राजेश राठौर, पद्मभूषण राठौर, तोरन राठौर, कमलेश राठौर, अशोक राठौर, उत्तम राठौर, रामकुमार, सांस्कृतिक सचिव दिनेश राठौर दीपका, जयनारायण राठौर, डॉ. विजय राठौर, कार्यकारिणी सदस्यों में मनमोहन राठौर, रामरतन राठौर, धर्मेन्द्र राठौर, कन्हैया लाल, शिवचरण, मोहन सिंह बोकरामुड़ा, शिव राठौर कोरबी, लक्ष्मीचंद, भुवनेश्वर, सूरज प्रकाश, ईश्वर प्रसाद, हिमांशु, रमेश (उतरदा), रमेश (ढोढ़ीपारा), शिवशंकर, दिनेश भठोरा, शिव रतन (भलपहरी), सुजीत, गिरवर, राधेलाल तुलसीनगर, ज्ञान चंद, रामप्रताप, मनहरण लाल उतरदा, डेविड, विरेन्द्र कोसाबाड़ी, सुरेश राताखार, संजय अयोध्यापुरी, पवन दीपका, नरेन्द्र जे.पी. कालोनी, सचिन ढोढ़ीपारा, रामसिंह घण्टाघर आदि शामिल हैं.

नई कार्यकारिणी घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष राठौर ने कई प्रस्ताव लाये जिसमें 13 अगस्त को दुर्गा दास राठौर चौक में मूर्ति का अनावरण कराने का प्रस्ताव पास किया गया। समाजिक भवन का किराया सदस्यों के लिए एक दिन का 5100 रूपये साथ में बिजली बिल और साफ सफाई का खर्च एवं टूटफुट नुकसान की भरपाई भी उपयोगकर्ता देगा। काशन मनी के रूप में 5000 जमा करने की बात का प्रस्ताव पारित किया गया। बुकिंग होने के पश्चात् बिना पर्याप्त कारण बुकिंग निरस्त नही की जायेगी। इसके अलावा कई समाज हित में निर्णय लिये गये और भवन का पुर्न लोकार्पण पर भी चर्चा की गई। इस अवसर जिलेभर के राठौर समाज के वरिष्ठ सदस्यों एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.