Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHरायगढ़

Raigarh News :परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर ABVP ने सौंपा कुलपति को ज्ञापन

आकाशवाणी.इन

रायगढ़ ,कुछ दिनों पूर्व BCA तथा BED के परीक्षा परिणाम जारी हुए जिसको लेकर अधिकांश विधार्थी असंतुष्ट है BED का द्वितीय प्रश्न पत्र जिस विषय का था, उस प्रश्न पत्र में विधार्थियों का दावा है कि 5 प्रश्नों में से 4 अन्य विषयों से आये थे और उस विषय में अधिकांश विधार्थियों को या तो फेल कर दिया गया या तो ग्रेस लगा कर पास किया गया। जबकि विधार्थियों का दावा है कि उस विषय में उनके अच्छे प्राप्तांक आ सकते थे।

विश्वविधालय के इस भूल के कारण BED विधार्थियों के भविष्य के साथ एक बड़ी लापरवाही हुई। वहीं दूसरी ओर BCA के विधार्थियों का कहना है की जो विधार्थी फेल हैं, उनको पुनःमूल्यांकन का अवसर नहीं दिया जा रहा है। ऐसे सभी विषयों को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री सुश्री स्वाति राजवाडे के नेतृत्व में रायगढ़ विभाग के अन्य कार्यकर्ताओं सहित BED तथा BCA के सैकड़ो विधार्थियों द्वारा माननीय कुलपति को ज्ञापन दिया गया तथा एक सप्ताह के भीतर छात्रहित में उचित निर्णय लेने का विश्वविधालय द्वारा आश्वासन दिया गया।