Tuesday, April 1, 2025
CHATTISGARHCrimeगौरेला-पेंड्रा-मरवाही

Crime News :बाइक चोरी करने वाला गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

गौरेला पेंड्रा मरवाही में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।आरोपियों के पास से 12 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। इन आरोपियों में एक आरोपी पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।

जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई थी। शादी विवाह में ये गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।सार्वजनिक स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की लगातार शिकायत आने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल की. पड़ताल के दौरान मोटरसाइकिल गिरोह के कुछ सदस्य पकड़े गए।

पेंड्रा का संजू चौधरी पहले भी मोटरसाइकिल चोरी की घटना में पकड़ाया जा चुका है. पेंड्रा से संजू चौधरी, राजू उर्फ राजकुमार चौधरी और गौरेला थाना क्षेत्र से राकेश मार्को,सोनू सेन उर्फ लल्लू और सिकंदर मंसूरी को गिरफ्तार किया गया है।

चोरों से पुलिस ने अलग-अलग इलाके से 12 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. चोरों ने ये सभी बाइक भीड़भाड़ वाले इलाके से चोरी कर अपने ही रिश्तेदारों को बेचा था। फिलहाल पुलिस मामले में और भी चोरी हुए मोटरसाइकिलों के बारे में पता कर रही है।