Wednesday, March 19, 2025
AccidentCHATTISGARHरायपुर

RAIPUR ACCIDENT : तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को मारी टक्‍कर, एक महिला की मौत, कई घायल

आकाशवाणी.इन

रायपुर, छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार तेज रफ्तार डंपर ने एक पिकअप को टक्‍कर मारी दी। इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। दरअसल, यह मामला माना थाने का है।

जानकारी के अनुसार पिकअप में सवार होकर 30 से ज्यादा महिला, बच्चे और पुरुष रायपुर से अभनपुर की ओर जा रहे थे। रविवार देर रात अभनपुर और माना के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने पिकअप को जोरदार टक्‍कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि पिकअप में सवार महिला, बच्चे और पुरुष घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही माना थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल रवाना किया गया। घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं हादसे के बाद डंपर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस डंपर के नंबर से चालक की तलाश कर रही है।

माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि घटना देर रात की है। रायपुर से अभनपुर की ओर जा रहे थे, उसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मौत हो गई है मामले की जांच की जा रही है।