Saturday, March 22, 2025
BankCHATTISGARHरायपुर

एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन की सामान्य सभा 9 को

आकाशवाणी.इन

रायपुर ,एसबीआई पेंशनर्स एसोसिएशन (भोपाल सर्किल) की 45 वीं सामान्य सभा रविवार दिनांक 9 जुलाई 2023 को महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कालोनी रायपुर (छ ग) में होने जा रही है। उपरोक्त जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में उमाशंकर देवांगन उपाध्यक्ष रायपुर अंचल ने दी है।

इस कार्यक्रम के अध्यक्ष जी के गांधी एवं मुख्य अतिथि दीपक कुमार बसु महासचिव पेंशनर्स फेडरेशन होंगे। इस सभा में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स हिस्सा लेंगे।

बैंक प्रबंधन की ओर से दीपक कुमार झा (डी जी एम एण्ड सी डी ओ), बी आर खत्री (ए जी एम) भविष्य निधि एवं पेंशन विभाग स्थानीय प्रधान कार्यालय भोपाल तथा उप महाप्रबंधक (बी एण्ड ओ) रायपुर उपस्थित रहेंगे। सभा प्रातः 10.30 बजे प्रारंभ होगी तथा उसका समापन स्वरुचि भोज के साथ सम्पन्न होगा।