Tuesday, April 22, 2025
CHATTISGARHरायगढ़

सुनील रामदास ने पर्यावरण रथ किया रवाना, अंचल के दूरस्थ स्थानों तक पौधे पहुंचाने का लक्ष्य

आकाशवाणी.इन

रायगढ़ ,बरसों से रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास के द्वारा पौधारोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा नगर के ऑडिटोरियम में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी और भाजपा नेता व फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास ने पौधरोपण के उपरान्त पर्यावरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुकेश जैन, ज्ञानु गौतम, आशीष ताम्रकार, आकाश शर्मा, मनीष गांधी एवं लायंस क्लब रायगढ़ मिड टाउन से अध्यक्ष आनंद बेरीवाल, विनोद अजनंता, सुभाष अग्रवाल चिराग, ऋषि वर्मा, अनुराग मित्तल, विजय हरि अग्रवाल, दयानंद अवस्थी, पुरंजन पटेल तथा नगर के गणमान्यों द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामदास द्रौपदी फाउंडेशन द्वारा नगर सहित अंचल के दूरस्थ स्थानों तक पौधा पहुंचाने के लिए पर्यावरण रथ का संचालन किया जा रहा है।