Wednesday, March 19, 2025
CHATTISGARHCrimeरायगढ़

रायगढ़ : असामाजिक तत्वों पर पुलिस सख्त, टीवी टावर रोड़ पर हथियार लहरा रहे युवक पर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई कर भेजा जेल

आकाशवाणी.इन

रायगढ़,एसएसपी सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर चक्रधरनगर पुलिस क्षेत्र में पेट्रोलिंग व सूचनातंत्र सुदृढ कर असमाजिक तत्वों पर लगातार कार्रवाई किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दोपहर चक्रधरनगर टीआई प्रशांत राव आहेर को मुखबिर ने सूचना दिया कि टीवी टवर हनुमान मंदिर के पहले मेन रोड सार्वजनिक स्थान पर एक युवक हाथ में धारदार हथियार को लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है । टीआई ने तत्काल थाने से स्टाफ तस्दीकी कर कार्रवाई के लिये भेजा ।

चक्रधरनगर पुलिस की टीम ने मौके पर *आरोपी राहुल सिंह राजपूत पिता चन्द्रमा सिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष साकिन दुर्गा मंदिर टीवी टवर रोड़ चक्रधरनगर* को एक धारधार चाकू के साथ हिरासत में लेकर थाना लायी । आरोपी के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड बाद जेल भेजा गया है । कार्रवाई में प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू एवं पेट्रोलिंग स्टाफ शामिल थे ।