Tuesday, March 18, 2025
CHATTISGARHकोरबा न्यूज़

KORBA : नशे की हालत में युवक ने गले में लपेट लिया जहरीला कोबरा, अविनाश यादव ने किया सांप का सफल रेस्क्यू

राहुल वर्मा/आकाशवाणी.इन 

कोरबा, जब एक युवक पर नशा सर पर चढ़ा तो उसने करीब से गुजर रहे एक सपेरे से पिटारी में बंद नागसर्प को छीन लिया और उसे अपने गले में लपेट कर यहाँ वहां घूमने लगा। जब लोगों ने यह जानलेवा करतब देखा तो उसके गले में जहरीला कोबरा देख भौंचक्के रह गए। सर्पमित्र अविनाश को खबर मिली तो उसने रेस्क्यू कर युवक और कोबरा की जान बचाई।