Thursday, March 20, 2025
CHATTISGARH

एसपी ने प्रशासनिक दृष्टिकोण के तहत तीन थानेदारों को इधर-उधर किया

आकाशवाणी.इन

राजनांदगांव एसपी अभिषेक मीणा ने प्रशासनिक दृष्टिकोण के तहत तीन थानेदारों को इधर-उधर किया है। पिछले दिनों जिले में पदस्थ कुछ थानेदारों की अन्यत्र पोस्टिंग हो गई। जिसके चलते डोंगरगांव और घुमका में थाना प्रभारी के पद रिक्त था। दूसरे जिले से आए निरीक्षकों को एसपी ने थानों में पदस्थ किया है। आज जारी तबादला सूची में सोमनी थाना प्रभारी भरत बरेठ को डोंगरगांव में पुन: पदस्थ किया गया है। पिछले दिनों उनका डोंगरगांव से सोमनी में स्थानांतरण किया गया था। इधर कृष्णालाल पाटले को रक्षित केंद्र से सोमनी और विनय कुमार को घुमका थाना प्रभारी का जिम्मा दिया गया है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में निरीक्षक स्तर के कुछ नए अफसर ज्वाईनिंग लेंगे। इसके बाद नए सिरे से अफसरों को तैनात किया जाएगा।