Saturday, April 19, 2025
CHATTISGARH

45वीं वाहिनी के जवानों ने किया पौधरोपण

आकाशवाणी.इन

नारायणपुर , 45वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, वन विभाग नारायणपुर तथा स्व० बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल, नारायणपुर के संयुक्त प्रयासों से 06. जुलाई को रोशन सिंह असवाल (द्वितीय कमान) व डॉ० विनोद बोयार (सिविल सर्जन) द्वारा जिला अस्पताल, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में पौधे लगाकर वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में सामरिक मुख्यालय में तैनात अधिनस्थ अधिकारियों सहित बल के 20 पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर रोशन सिंह असवाल (द्वितीय कमान) द्वारा अस्पताल के कर्मचारियों को मानव जीवन में पर्यावरण के महत्व को समझाते हुये पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिये प्रेरित किया, साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा रोपित पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई। वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्व० बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल, नारायणपुर में उपस्थित सभी कर्मचारियों तथा उपस्थित अन्य लोगो द्वारा 45वीं वाहिनी व वन विभाग, नारायणपुर द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना की गई।