Monday, March 31, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़

PM मोदी ने रायपुर में 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

रायपुर/ आकाशवाणी.इन

प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे जहां सीएम भूपेश बघेल ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन में चार राज्यों का दौरा करने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी इन चार राज्यों में कुल 50 हजार करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में लगातार विकास की गति आगे बढ़ रही- मुख्यमंत्री बघेल.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में लगातार विकास की गति आगे बढ़ रही है. हमारा राज्य नवोदय राज्य है. ज्यादा से ज्यादा राशि छत्तीसगढ़ को मिले, यही मैं इस अवसर पर कहना चाहता हूं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह के रूप छत्तीसगढ़ के कारीगरों द्वारा तैयार अंगवस्त्र और मिलेट्स की टोकरी भेंट की.