Monday, April 21, 2025
AccidentCHATTISGARH

हाथी के उत्पात से एक व्यक्ति की मौत, कई घरों को पहुंचाया नुकसान, दहशत में ग्रामीण

आकाशवाणी.इन

पखांजूर, हाथियों के उत्पात की घटना आए दिन आते रहती है, लेकिन पखांजू क्षेत्र में बीती रात जिस तरह से एक हाथी ने उत्पात मचाया है. जिससे पूरे इलाके में दहसत फ़ैल गई है. हाथी ने जहां एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया है।साथ ही इन हाथियों ने कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया है और खेतों में लगे फसलों को तहस-नहस कर दिया.बताया जा रहा है कि बीते 2 दिन से क्षेत्र मे हाथी के आतंक के बाद भी किसी ने मामले को गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया है ।