Saturday, March 22, 2025
कोरबा न्यूज़

KORBA: ठेकेदार की मनमानी से जनता की बढ़ गई परेशानी, अब कौन सुने इनकी दर्द भरी कहानी…

कोरबा/ आकाशवाणी.इन 

जिस स्थान पर आम जनता के आवागमन के लिए सुगम मार्ग की सुविधा दी जानी थी उस मार्ग पर ठेकेदार द्वारा मिट्टी डालकर उसे असुविधाजनक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. मिट्टी पाटने की वजह से कीचड़ भरे इस मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

निगम के वार्ड क्रमांक 30 मानिकपुर से तिवारी फार्महाउस तक जाने वाली गली में दायीं तरफ 20 से भी अधिक परिवार निवासरत हैं. यहां सड़क निर्माण प्रस्तावित है इस मार्ग पर लाल मिट्टी डंप कर दिया गया है. बरसात के कारण मिट्टी कीचड़ में परिवर्तित हो गई है अब इस मार्ग पर लोगों का आवागमन दुश्वार हो गया है. पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बताया जाता है कि इस मार्ग का निर्माण कार्य ठेकेदार सुबोध कुमार शुक्ला द्वारा कराया जा रहा है, वार्ड के पार्षद फूलचंद सोनवानी को भी इस बात की जानकारी है इसके बावजूद मिट्टी हटाकर रास्ता साफ करने की पहल नहीं की जा रही. ठेकेदार की मनमानी और नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता की मार वार्डवासी झेल रहे हैं. कीचड़ से भरे मार्ग को देखकर लोग चाह कर भी अपने घर से निकल नहीं पा रहे.