Sunday, March 30, 2025
Uncategorized

SECL के निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल ने गेवरा ओपनकास्ट का निरीक्षण किया

राहुल वर्मा/आकाशवाणी.इन

कोरबा,निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल कल सोमवार को गेवरा मेगा प्रोजेक्ट पहुँचे जहाँ उन्होंने उत्पादन-उत्पादकता का जायज़ा लिया तथा अभिवृद्धि के प्रयासों की समीक्षा की । उन्होंने खदान पहुँचकर मानसून की तैयारियों की भी जानकारी लिया।

तदंतर , वे रेलवे सायडिंग गए तथा रेल डिस्पैच की व्यवस्थाओं का मुआयना किया । गेवरा ने कल लगभग सवा लाख टन कोयला डिस्पैच किया था ।

श्री पाल ने उत्पादन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर एरिया कोर टीम से चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिए ।