Saturday, April 19, 2025
कोरबा न्यूज़

17 जुलाई को धूमधाम से मनाया जाएगा छत्तीसगढ़ीया लोक पर्व हरेली महोत्सव, राजस्व मंत्री जय सिंह होंगे मुख्यातिथि, महाभोग भंडारा का आयोजन भी

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के तत्वाधान में 17 जुलाई को प्रातः 11:00 बजे 19 वी लोक पर्व हरेली महोत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर परिसर कोरबा में किया जाएगा.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे अध्यक्षता मोहन सिंह प्रधान प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति सर्वजन सेवा समिति तथा विशिष्ट अतिथियों में महापौर राज किशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, एमआईसी सदस्य संतोष राठौड़ एवं अन्य अतिथियों का आगमन होगा.

17 जुलाई को शुभ मुहूर्त में प्रातः 11:00 छत्तीसगढ़ महतारी मां एवं कृषि उपकरणों का पूजा अर्चना तत्पश्चात छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलकूद जिसमें फुगड़ी, नारियल फेंक, गेड़ी दौड़ आदि खेल संपन्न होंगे. दोपहर 12:30 बजे से लहर गंगा जिला बालोद के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी जाएगी तत्पश्चात महाभोग भंडारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का महा प्रसाद वितरण किया जाएगा.
सफल आयोजन हेतु संचालन मंडल का गठन किया गया है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान, प्रदेश महासचिव प्यारेलाल चौधरी, वरिष्ठ संरक्षक इंजीनियर हरिश्चंद्र निषाद, संरक्षक भोजराम रजवाड़े, यू आर महिलांगे, दिनेश कुमार केवट, पवन जांगड़े, लता केवट, कुसुम द्विवेदी, अमृता निषाद, गीता महंत, केआर केवट, रजनीश निषाद, घनश्याम श्रीवास, संतोष शुक्ला, आर के पांडे, रामाधार पटेल, दिगंबर लाल, रमेश कुमार श्रीवास, आर पी खांडे, आर डी भारद्वाज, शिव शंकर कटकवार, सुरेश कुमार द्विवेदी देव बघेल, तरुण राठौर, नकुल रजवाड़े, मान सिंह राठिया, संजय चंदेल, दिलीप कुर्रे, मुन्नी नायक, राबिया बेगम, प्रीति चौहान, क्रांति सोनी, श्याम बाई, ममता कटकवार, द्रोपदी तिवारी, सरिता चौधरी, ज्योति श्रीवास्तव, श्यामा चौहान, रंजीता सिंह, गोपाल दास महंत, धनराज निर्मलकर, प्रभात सिंह नैतिक दास, महेंद्र पटेल, महेंद्र चंद्रा, दुर्गेश नेताम, प्रभात सिंह, निर्मल सिंह राज, बसंत टंडन, आर के चौहान, केआर टंडन जिला क्रीड़ा अधिकारी आदि शामिल है.