Wednesday, March 19, 2025
AccidentCHATTISGARH

Breaking News :BJP नेता की लाश बिजली के खंभे से लटकी मिली, क्षेत्र में फैली सनसनी

आकाशवाणी.इन

लोरमी थाना क्षेत्र में एक बीजेपी नेता की लाश बिजली खंभे से लटकी मिली है. बीजेपी नेता शैलेंद्र जायसवाल पूर्व एल्डरमेन रहे हैं. खेत में संदिग्ध अवस्था में शैलेंद्र का शव मिला है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मौके पर पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम मौजूद है. मामले की जांच की जा रही है.

ग्राम कोटवार ने बेल्ट से बंधी और खंबे से लटकती हुई लाश देखी तो इसकी सूचना तत्काल लोरमी थाने पहुंचकर पुलिस स्टाफ को दी. जिस पर लोरमी के थाना प्रभारी गौरव पांडेय सहित तमाम स्टाफ मौके पर पहुंच गए. जहां पुलिस ने कोटा मुख्यमार्ग के पास लगे खेत के मेड़ पर बिजली के खंभे से बीजेपी नेता को लटका हुआ पाया.

मामले को लेकर लोरमी थाना प्रभारी गौरव पांडेय ने बताया की खेत में लाश मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या यह सुसाइड का केस लग रहा है. फिलहाल मौत की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. जिसके लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है. इसके बाद की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.