Saturday, March 29, 2025
CHATTISGARHरायपुर

CG News :गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले CM बघेल

आकाशवाणी.इन

रायपुर ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरेली तिहार पर अत्याधुनिक तकनीक से मुख्यमंत्री निवास में जन्मी बछिया और साहीवाल प्रजाति की। बघेल ने गौमाता की पूजा-अर्चना की और उन्हें घास खिलाया। बछिया का जन्म विगत 7 जून को हुआ है।

इस बीच, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले। अपने हाथों में रखकर मुख्यमंत्री ने चलाया भौंरा। छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रचे बसे उनके बचपन की झलक आज इस कुशलता में दिख रही है। हरेली तिहार के मौके पर परंपरागत खेलों का भी सुंदर आयोजन होता आया है।