एक जनप्रतिनिधि को मतदाता अपना नाते रिश्तेदार मानते हों.. मेरे लिए इससे खुशी की बात और क्या हो सकती है : जयसिंह
आकाशवाणी.इन
अगले माह नवंबर में विधानसभा चुनाव की तारीख तय होने के बाद सभी पार्टियों के उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में साधने लगे हैं, इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल ने भी सघन जनसंपर्क में जुट गए हैं. राजस्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को दर्री में क्षेत्र में करीब तेरह सभाओं के माध्यम से प्रचार प्रसार किया. इस दौरान सीएसईबी पश्चिम के कैलाश विहार स्थित अष्टभुजी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना किया. यहां छत्तीसगढ़ विधुत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 ने स्वागत सभा का आयोजन किया था. फेडरेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने राजस्व मंत्री जयसिंह का महामाला से स्वागत किया. इस दौरान मातृ शक्तियों ने मंत्री जी का गुलदस्ता व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया. आम जनता मतदाताओं का प्यार, दुलार, आदर सत्कार निरंतर मिल रहा है. कोरबा विधानसभा के मतदाता जयसिंह को मंत्री से ज्यादा अपना नाते रिश्तेदार मानते हैं. आकाशवाणी.इन न्यूज़ को मंत्री जयसिंह ने बताया कि एक जनप्रतिनिधि को आम जनता अपना नाते रिश्तेदार मानते हों इससे खुशी की बात या क्या हो सकती है. जानता का ये प्यार ही है जो मुझे आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करता है. चौथी बार भी जनता मुझे चुनकर कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती हैं.
इस बीच जिले के सबसे प्रसिद्ध लाल मैदान में विराजित आदि शक्ति की आराधना कर आशीर्वाद लिया. यहां उन्होंने बताया की पूरे प्रदेश में सबसे अधिक पट्टा का वितरण कोरबा विधानसभा में हुआ है. आगामी दिनों में सभी झुग्गी झोपड़ी वासियों को पट्टा दिया जाएगा. पट्टा मिलने के बाद कोई भी किसी गरीब को बेघर नही कर सकता इसकी गारंटी कांग्रेस सरकार देती है.
उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को जनता इसलिए चुनकर भेजती है कि क्षेत्र विकास के साथ ही उनकी मूलभूत सुविधाओं के साथ और भी उनकी जरूरतें पूरी हो सके के. आने वाले दिनों में कांग्रेस की सरकार बनते ही जानता की सारी अपेक्षाओं को पूरा किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान फेडरेशन के रामू चट्टी, आरके पटेल, बीसी नामदेव, श्री पांडे, मनोज वर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारियों में पूर्व पार्षद महेंद्र चौहान, सुधीर जैन, राजेंद्र तिवारी, पूर्व सभापति संतोष राठौर, एमआईसी मेंबर पार्षद सुनील आरके पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
