Thursday, April 24, 2025
CHATTISGARHRahul Vermaआकाशवाणी.इनकोरबा न्यूज़

जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के कटघोरा विधान सभा प्रत्याशी सुरेंद्र राठौर ने किया विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क

आकाशवाणी.इन

सुरेन्द्र राठौर ने ग्राम मुडापर, धतूरा, कोरबी, मुक्ता में किया जनसम्पर्क-

कोरबा, प्रत्याशी सुरेन्द्र राठौर न कहा की विगत 5 वर्ष में कांग्रेस के विधायक पुरषोत्तम कंवर ने केवल घर में रह कर राजतंत्र का सुख भोगने का काम किया है।

आज कटघोरा विधान सभा क्षेत्र से प्रति वर्ष 550 करोड़ डीएमएफ फंड में जमा होता है। राज्य सरकार से अलग से 70 करोड़ सीएसआर फंड में आता है, बावजूद इसके कई गांव में स्कूल तक नही है,अच्छी सड़कें नही हैं,बिजली की बड़ी कटौती है, बेरोजगारो की संख्या सबसे ज्यादा इसी क्षेत्र में है।

आज जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने बताया की वर्तमान विधायक चुनाव जीतने के बाद से लापता हैं।

सुरेंद्र राठौर ने आगे कहा की विधायक ऐसा चुने जिसकी इच्छा शक्ति सुदृण हो,गरीब और पिछड़े वर्ग के लिए कुछ करने सही सोच का इंसान हो, पार्टी विशेष अथवा जाति विशेष से उठकर जनप्रतिनिधि बनाए जाएं, इसी भाव से उन्होंने जनता से एक बार सेवा करने का मौका देने की अपील की है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण सुरेंद्र राठौर की बातों से प्रभावित हुए और एक बड़े बदलाव की मूड में भी नजर आ रहे हैं। लगातार हो रहे जनसंपर्क में पार्टी के पदाधिकारी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहें हैं।