यात्रीगण कृपया ध्यान दें, पांच दिनों तक पटरी पर नहीं दौड़ेगी ये ट्रेने…
रायपुर/ आकाशवाणी.इन
अगर आप भी आगामी कुछ दिनों के भीतर रेलगाड़ी में सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी काम की खबर हैं. दरअसल पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर मंडल के बरौनी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के बरौनी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।यह कार्य बरौनी रेलवे स्टेशन में दिनांक 4 से 8 दिसम्बर तक किया जायेगा। फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ गाड़ियों को रद्द किया जाएगा.
इस कार्य के पूरा होते ही गाड़ियों की समयबद्धता व परिचालन में गतिशीलता आएगी| रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है.
👉ये हैं रद्द होने वाली गाडियां
1, दिनांक 3 से 8 दिसम्बर, 2022 तक बरौनी से छूटने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
2, दिनांक 4 से 9 दिसम्बर, 2022 तक गोंदिया से छूटने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
